Ads

Latest

6/recent/ticker-posts

CSC Registration

CSC Digital Seva Kendra Registration | CSC Citizen Services Protal Login & Helpline Number | सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल | कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें | CSC VLE कैसे बनें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | CSC Centre Apply Online

CSC Centre एक ऐसा केंद्र है जिसके द्वारा केंद्र सरकार की सुविधाओं को आम लोग तक पहुंचाया जाता है | CSC Centre का मतलब है Common Service Centre यानी जन सेवा केंद्र जहा पर कई तरह के डाक्यूमेंट्स बनाये जाते है और अन्य कई तरह के सरकारी काम किये जाते है | कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है | अब कोई भी व्यक्ति अपना  CSC Centre खोल  सकता है इसके लिए  जिस व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध है तथा वो पात्रता की शर्तो को पूरा करता हो |

CSC Centre Apply Online

कॉमन सर्विस सेंटर  खोलने के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी की  आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए | CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन पर दिया गया है देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो वह  डिजिटल सेवा केंद्र 2020 की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और आगे भविष्य में इसका लाभ उठा सकते है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार CSC centre खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है |

जन सेवा केंद्र नए आवेदन

VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है। CSC की तरफ से वीएलई कोड के माध्यम से नए आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर सकते है।

CSC Centre पंजीकरण का उद्देश्य

आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको अपने आप कोई भी काम ऑनलाइन करने में बहुत कठिनाई होती है या वह अपना  काम सटीक ढंग से नहीं कर पाते  वह लोग थोड़ी सी फीस देकर जन सेवा केंद्र में जारकर करवा सकते है | CSC सेंटर के जरिये देश के लोगो को सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ प्रदान करना |जन सेवा केंद्र के द्वारा सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं को प्रदान  करना और देश को डिजिटल बनाना |

सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में तीन प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, तीनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

SHG स्वयं सहायता ग्रुप

स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में csc सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।

CSC Registration For RDD

CSC में आरडीडी के अंतर्गत केवल सरकारी पंजीकृत संगठन आरडीडी में रजिस्ट्रेशन करने के पात्र है। इस केटेगरी में कोई व्यक्ति विशेष आवेदन नहीं कर सकता है।

Common Service Centre में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

Common Service Centre 2020  में बहुत सी ऐसी सुविधाएं जो देश के नागरिको को प्रदान की जाती है और उनकी हर  परेशानी  को दूर किया जाता है हमने विस्तार पूर्वक नीचे सुविधाओं के नाम लिखे है आप उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है |और उन सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विसेज सेंटर में जाकर उठा सकते है |

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • निवास  प्रमाण पत्र

जन सेवा केंद्र पंजीकरण

जन सेवा केंद्र दूर दराज़ के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो  को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए  केंद्र सरकार की अनुमति से खोला जाता है | यह CSC केंद्र हर एक गांव  और शहर में खोला जा सकता है |कॉमन सर्विस सेंटर योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक योजना है |यह कॉमन सर्विस सेंटर भारत के हर राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य ,उपयोगिता भुगतान ,शिक्षा ,कृषि तथा वित्तीय सेवाओं ,बी 2 सी सेवाओं ,जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है |CSC ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है |

 New CSC ID Registration

डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थियों की न्यूनतम शेक्षित योग्यता 10 वी पास होनी चाहिए |देश का कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है  उन्हें CSC ID दी जाएगी जिसकी सहायता से वह लोग  अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोल सकते है | देश के लोग अपना सर्विस सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है |

TEC Certificate Number

देश के जो लोग सीएससी सेंटर खोलना चाहते है तो उन्हें एक TEC प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। आपके पास TEC प्रमाणपत्र है तभी आप CSC केंद्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक TEC प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के उम्मीदवार अपने टीईसी (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) प्रमाणपत्र को उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सीएससी VLE पंजीकृत उम्मीदवार TEC की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।  टीईसी पंजीकरण की प्रक्रिया  आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से ऑनलाइन है, और जो व्यक्ति इस परीक्षा को देना चाहते है वह ऑनलाइन मोड में कहीं भी या अपने घर पर परीक्षा दे सकते है  टीईसी परीक्षा बहुत आसान है, इसे 10 मूल्यांकन पूरा करना होगा। आप टीईसी प्रमाणपत्र संख्या के साथ सीएससी वीएलई पंजीकरण कर सकते हैं,  सीएससी आईडी या पासवर्ड टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के माध्यम से उपलब्ध होगा। टीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन परीक्षा के 3 से 4 दिन बाद उपलब्ध होगा।

CSC  Centre बनाने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन से है 

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  •  और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा

जन सेवा केंद्र पंजीकरण 2020  के दस्तावेज़

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर

CSC Centre ऑनलाइन पंजीकरण 2020 कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी इस  CSC Centre खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |

  • सर्वप्रथम  आवेदक को CSC CENTRE को official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको New VLE Registration पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |


  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिस पर आपको पूछे गए सभी विवरण जैसे नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि भरना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना  होगा | इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा फिर आपको कियोस्क टैब पर क्लिक करना होगा और कियोस्क और व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम ,पता, बैंक खाता,शिक्षा दस्तावेज़ आदि भरना होगा|


  • फिर सभी विवरण को भरने के बाद अगले बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात् बैंकिंग डिटेल्स जैसे खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड,शाखा का नाम आदि भरे


  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज़ों को पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक खाता पासबुक ,और सीएससी सेंटर की फोटो को आवश्यक क्षेत्रो में जेपीआर प्रारूप में अपलोड करे |सभी दस्तावेज़ों को अटैच करने के बाद नेक्स्ट बटन अगेन पर क्लिक करे


  • फिर आवेदक को बुनियादी सुविधाओं का विवरण भरना होगा | इसके बाद आखिर में आवेदक को पात्र की समीक्षा करनी होगी और भरे हुए विवरण की जांच करनी होगी फिर पुष्टि करे या सबमिट करे के बटन पर क्लिक करना होगा |


  • आवेदन पत्र के अंतिम रूप से जमा करने के बाद उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र के बारे में एक पावली ईमेल प्राप्त होगा |


सीएससी केंद्र ऑनलाइन पंजीकरण (CSC Centre) स्थिति की जांच कैसे करे?

जो इच्छुक  लाभार्थी अपने किये गए ऑनलाइन आवेदक की स्थिति की जांच करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |

  • सबसे पहले आवेदक को सीएससी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपना सभी आवश्यक विवरण जैसे आधार नंबर ,नाम प्रमाणीकरण प्रकार भरे |
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी और आप अपना नाम जांच सकते है |

Post a Comment

0 Comments